दस्तक टाइम्स/एजेंसी- गुजरात: अहमदाबाद। हाईकोर्ट की फटकार के बाद गुजरात राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को स्थानीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए। चुनाव की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू होकर पूरे एक माह तक चलेगी। राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य चुनाव आयुक्त वारेश सिन्हा ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। पहले चरण में छह महानगर पालिकाओं के लिए 22 नवंबर को वोट पड़ेंगे। मतगणना 26 नवंबर को होगी। दूसरे दौर में नगर पालिका, तहसील और जिला पंचायतों के लिए 26 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। परिणाम 2 दिसंबर को घोषित होंगे। दोनों चरणों में 3.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।