अब गेस्ट टीचर्स के लिए पॉलिसी जल्द होगी फाइनल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/manish-sisodia.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि गेस्ट टीचर्स के लिए बनाई जा रही पॉलिसी जल्द ही फाइनल की जाएगी और इस कैबिनेट की मीटिंग में लाया जाएगा। दिल्ली सरकार ने गेस्ट टीचर्स को रेग्यूलर करने की पॉलिसी तो तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही इन टीचर्स के लिए फिक्स्ड सैलरी का प्रपोजल भी तैयार किया जा रहा है। नए प्रपोजल में उन गेस्ट टीचर्स को भी शामिल किया जा रहा है, जिन्होंने सीटीईटी टेस्ट पास नहीं किया है।
वहीं, सरकार ने यह भी तय किया है कि जो नए परमानेंट टीचर्स अपॉइंट किए जा रहे हैं, उनका असर गेस्ट टीचर्स पर नहीं पड़ेगा। डिप्टी सीएम ने नए अपॉइंट होने वाले परमानेंट टीचर्स की लिस्ट भी मांगी है ताकि उन टीचर्स को उन स्कूलों में टीचिंग की जिम्मेदारी दी जाए, जहां पर गेस्ट टीचर्स भी कम हैं।
दिल्ली अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने शनिवार को शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की और उनसे अपील की है कि गेस्ट टीचर्स के लिए बनाई जा रही पॉलिसी को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाए। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि गेस्ट टीचर्स को भी रेग्युलर किया जाए, इसके लिए एक बार पॉलिसी अप्रूवल के लिए एलजी के पास भेजी भी गई थी और अब सरकार ने नए सिरे से प्रपोजल तैयार किया है। साथ ही गेस्ट टीचर्स की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रपोजल भी फाइनल किया जा रहा है। सीटीईटी क्लियर करने वाले टीचर्स के साथ-साथ नॉन-सीटीईटी टीचर्स को भी फिक्स्ड सैलरी मिल सकेगी।
वहीं, दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीचर्स के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं और नए टीचर्स की नियुक्ति भी हो रही है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब 17 हजार गेस्ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं। सरकार ने तय किया है कि गेस्ट टीचर्स को रिप्लेस नहीं किया जाएगा। परमानेंट टीचर्स को उन स्कूलों में अपॉइंट किया जाएगा, जहां पर गेस्ट टीचर्स भी कम हैं। एक स्कूल में गेस्ट टीचर के बदले परमानेंट टीचर को नहीं लगाया जाएगा।
गेस्ट टीचर्स शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार ने गेस्ट टीचर्स की समस्याओं को लेकर जो पॉजिटिव रूख अपनाया है, उससे उम्मीद है कि गेस्ट टीचर्स को भी रेग्युलर अपॉइंटमेंट का बेहतर चांस मिलेगा।