
2 पिज्जा ब्रेड या 200 ग्राम मैदा, 2 शिमला मिर्च, आधा चम्मच नमक, तीन टमाटर, आधा चम्मच चीनी, चार चम्मच टोमैटो सॉस, 2 प्याज, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर।
चटनी के लिए
स्वादानुसार नमक, 40 मिली रिफाइंड तेल, 80 ग्राम चीज, 60 ग्राम मक्खन
2 पिज्जा ब्रेड या 200 ग्राम मैदा, 2 शिमला मिर्च, आधा चम्मच नमक, तीन टमाटर, आधा चम्मच चीनी, चार चम्मच टोमैटो सॉस, 2 प्याज, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर।
चटनी के लिए
स्वादानुसार नमक, 40 मिली रिफाइंड तेल, 80 ग्राम चीज, 60 ग्राम मक्खन
अब इसे लगभग 150 डिग्री सेल्सियस तापमान पर 20 मिनट तक पकाएं। इसके बाद शिमला मिर्च, प्याज और दो टमाटर को बारीक काटें। एक बर्तन में 40 ग्राम मक्खन को गर्म करें। अब कटी हुई प्याज और शिमला मिर्च को 5 से 7 मिनट तक गर्म आंच पर तलें। जब ये आधे तल जाएं, तब इसमें टमाटर मिलाएं और तलें।
जब यह टोमैटो सॉस की तरह गाढ़ा होने लगे, तब उसमें आधा कप पानी और टोमैटो सॉस मिलाकर पकाएं। जब सॉस गाढ़ा होने लगे, उसमें काली मिर्च पाउडर और नमक मिला लें। इस प्रकार सॉस तैयार है। अब सॉस को पिज्जा ब्रेड पर डालें और उसे उसके चारों तरफ फैलाएं। अब चीज को इसके ऊपर डालें।
फिर टमाटर और प्याज को इस पर अच्छी तरह रखें। अब मक्खन को इसके ऊपर डालकर 12 से 15 मिनट तक पकाएं। उसके बाद इसे टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।