सुंदर और मुलायम हाथों से खूबसूरती तो बढ़ती ही है दूसरों का ध्यान भी आपके हाथों की तरफ आकर्षित होता है. औरत हो या मर्द भी की एक ही तमन्ना रहती है कि उसके हाथ गोरे और सुंदर दिखे, या दूसरोंसे हटकर दिखें. हाथों को सुंदर बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने कि जरुरत नहीं होती, बस थोड़े से ही प्रयास से घर पर ही हाथों कि देखभाल कि जा सकती है.
हाथों को गोरा बनाने के लिए मलाई बहुत फायदेमंद है. इसके लिए रात को सोने से पहले दूध कि मलाई में थोड़ा-सा नींबू का रस व ग्लीसरीन कि कुछ बूंदे मिलकर हाथों कि मसाज करें. इससे हाथ मुलायम हो जाएगें.
ये भी पढ़ें: यीस्ट इन्फेक्शन के इलाज के लिए नारियल तेल का करें इस्तेमाल
हाथों का कालापन दूर करने के लिए 1 टी स्पून दूध में पिसे हुए बादाम, 1 बूंद नींबू का रस, 2 बूंद ग्लीसरीन, 2 बूंद गुलाब जल को मिलाकर रात को हाथों पर लगाएं. सुबह पानी से धो ले.
पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर उसमे 5 मिनिट के लिए हाथ डुबोकर रखें. फिर नरम कपड़े से साफ कर लें.
हाथों को चमकदार बनाए रखने के लिए हमेशा नींबू वाले पानी से हाथ धोएं या फिर थोड़ी-सी ग्लीसरीन में गुलाब जल या खीरे का रस मिलाकर रुई से हाथों पर रगड़े. इससे हाथों में निखार आएगा. इसके अलावा इस बात कि ध्यान रखें कि जब भी हाथ धोएं उसके बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. इससे हाथ नर्म रहेंगें.