जीवनशैली

अब घर पर ही बनाइए कुरकुरे मसालेदार हरे मटर, जाने तरीका

चाय के साथ कुछ चटपटा खाने मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. ऐसे ही कई स्नैक्स में से एक है क्रिस्पी मसालेदार हरे मटर.

कुरकुरे आवश्यक सामग्री

    • एक कटोरी हरे मटर (सूखे हुए)
    • एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
    • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    • चुटकीभर हींग
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल तलने के लिए

विधि

– सबसे पहले हरे मटर को धोकर रातभर के लिए भिगोकर रख दें.
– अगले दिन सारा पानी निकालकर मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में मटर और ताजा पानी डालकर इसे एक सीटी में उबाल लें.
– ध्यान रहे कि एक ही सीटी लगाएं ताकि मटर ज्यादा न गल जाएं.
– कूकर को ठंडे पानी के नीचे रखे और सारी भाप निकालकर मटर पानी से छान लें.
– अब इन्हें एक सूती कपड़े पर रखकर छाये में ही 2-3 घंटे तक सूखने दें.
– मीडियम आंच में एक  कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही मटर डालकर कुरकुरे होने तक तलें. ध्यान रहे कि सारे मटर तेल में डूबे रहने चाहिए.
– मटर के कुरकुरे होते ही इन्हें एक प्लेट में निकाल लीजिए.
– अब इसमें सारे मसाले मिलाएं और ठंडा होने के बाद इसे एक डिब्बे में बंदकर रख लें.
– तैयार है कुरकुरे हरे मटर. जब मन चाहे खाएं और घर आए मेहमानों को भी खिलाएं.

Related Articles

Back to top button