अजब-गजब

अब घर में असानी से बना सकेंगे बीयर, नहीं करना होगा ज्यादा खर्च

जो लोग बाहर का खाना अधिक खाते हैं उनको अक्सर यह सलाह दी जाती है कि यदि स्वस्थ रहना है तो घर का बना खाना खाओ. घर के खाने में आपको कई प्रकार के प्रोटीन मिलते हैं जो आपकी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं. लेकिन अगर यह बात बीयर के बारे में कही जाए तो आप क्या कहेंगे. आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी मशीन के बारे में जिससे आप बीयर को अपने घर पर ही बना सकते हैं. आइए जानते हैं इस मशीन के बारे में.

अब घर में असानी से बना सकेंगे बीयर, नहीं करना होगा ज्यादा खर्चदरअसल, ड्रिंक करने वालों के लिए ये बहुत ही ख़ुशी की बात है क्योंकि वो अब घर पर ही बीयर बना सकते हैं. अमरीकी स्टार्टअप कंपनी दी बीयर मशीन ने इस खास मशीन को बनाया है जिससे घर पर ही पसंदीदा बीयर बनाई जा सकती है. आपको बता दें, 27 रूपए से कम में बनेगी एक ग्लास बीयर. यह मशीन बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे एक ग्लास बीयर 40 सेंट्स से भी कम यानी 26.89 रूपए में एक ग्लास बीयर बनती है. ऐसे देखा जाए तो यह मार्केट में मिलने वाली बीयर से काफी सस्ती पड़ती है.

इस बीयर मशीन की कीमत 89 डॉलर (लगभग 6040 रूपए) है. इस मशीन के साथ खास बीयर मिक्स भी आता है जिससे बीयर बनाई जाती है. इसके अलावा कंपनी ने अलग-अलग बीयर मिक्स वेरिएंट्स भी जारी किए हैं जिनमें से आप अपनी पसंद का मिक्स ले सकते हैं. इसे ऑफिशियल कंपनी की साइट से मंगवाया जा सकता है.

 

Related Articles

Back to top button