अब घर में बनाएं अपना फेस पाउडर
लड़कियों को मेकअप करना बहुत होता है। मेकअप करने में फेस पाउडर का बहुत इस्तेमाल करती हैं। किसी किसी को मेकअप करना ज्यादा पसन्द नही होता लेकिन उन्हें थोड़ा फेस पाउडर यूज़ करना पसन्द होता है। बहार के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से कई बार आपकी स्किन को नुक्सान होजाता है। तो इन सब से बचने के लिए हम लाएं है आपके लिए घर पर बना फेस पाउडर। जानिए कैसे बनाएं घर पर फेस पाउडर। घर के बने कुछ ऐसे फेस पाउडर जिनको यूज़ करने से आप भूल जायेंगे बाहरी प्रोडक्ट्स।
लाइट शेड के लिये सामग्री-
2 चम्मच अरारोट या कार्नस्टार्च पावडर,
1/4 टीस्पून कोको पावडर आप कॉफी पावडर का भी यूज कर सकते हैं,
1/6 टीस्पून दालचीनी पावडर,
कुछ बूंद सुगन्धित तेल की
मीडियम शेड के लिये सामग्री-
3 चम्मच आरारोट या कार्नस्टार्च पावडर,
1.5 टीस्पून कोको पावडर
1/4 टीस्पून दालचीनी पावडर
कुछ बूंद सुगन्धित तेल की।
डार्क शेड के लिये सामग्री-
2 चम्मच आरारोट या कार्नस्टार्च पावडर
2.5 चम्मच कोको पावडर
1/4 चम्मच कार्न स्टार्च पावडर
कुछ बूंद सुगन्धित तेल की।
विधि –
सबसे पहले आरारोट पावडर लें फिर इसी में दूसरी सामग्रियां मिलाएं। इसमें धीरे धीरे और छोटी मात्रा में ही सामग्रियां मिलाएं। यानी आपको जैसा शेड चाहिये, उसी हिसाब से सामग्री की मात्रा भी मिलाएं। फिर इसमें सुगन्धित तेल मिला कर पावडर को एक डिब्बी में डाल कर दबा दें। यह देखने में बिल्कुल कॉम्पैक्ट पावडर की तरह होना चाहिये। इसे यूज़ करने के लिये आपको मोटे ब्रश का यूज़ करना चाहिये। इस पावडर को फ्रेश और लंबे समय तक चलाने के लिये इसमें कुछ बूंद विटामिन ई के तेल की डालें। तो लीजिये तैयार है आपका होम मेड फेस पाउडर। अब आप इसे ट्राय कर सकते हैं।