ज्ञान भंडार

अब चाइनीज में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी

एजेन्सी/  jamia_650x400_81448818451नयी दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अगले शैक्षिक सत्र से अरब-इस्लामिक संस्कृति, चीनी भाषा और सामाजिक समावेश और समग्र नीति एवं अन्य में आठ नये पाठ्यक्रमों को शुरू करने का फैसला किया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जामिया 2016-17 शैक्षिक सत्र से एमए राजनीति, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय अध्ययन, एमए अरब-इस्लामिक संस्कृति, एम टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एम टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमए सोशल एक्सक्लूजन एंड इनक्लूसिव पॉलिसी सहित नौ नये कोर्स शुरू कर रहा है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘अन्य नये पाठ्यक्रम में चीनी भाषा में सर्टिफिकेट (पार्ट टाइम), चीनी भाषा में डिप्लोमा (पार्ट टाइम) चीनी भाषा में इंटेंसिव डिप्लोमा और बीए एलएलबी (ऑनर्स) (सेल्फ फाइनेंस्ड) शामिल है।’’

Related Articles

Back to top button