जीवनशैली

अब चावल के पानी से निखरेगा रूप

चावल के पानी में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा के कारण यह त्वचा में नमी बरकरार रहती है. इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है. चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों दूर होते है. इसके अलावा माड़ से त्वचा में कसावट आती है और पोर्स टाइट होते हैं. इन खूबियों के चलते यह पानी एक अच्छा क्लींजर भी है.अब चावल के पानी से निखरेगा रूप

ऐसे करे उपयोग

एक कप चावल को अच्‍छी तरह से साफ करके पानी में भिगो दें. आधे घंटे के बाद जब चावल में मौजूद पोषक तत्‍व पानी में घुल जाये तो बर्तन को गैस में रख दें और चावल को पकने दें. चावल पकने के बाद उसका माड़ निकाल लें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

फिर इस पानी से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. मसाज करने के 10 मिनट बाद चावल के पानी से ही अपना चेहरा धोकर सूखे कपड़े से चेहरा पोंछ लें. आपको तुरंत अपनी त्वचा में बदलाव नजर आने लगेगा. 

Related Articles

Back to top button