अब ड्रेसिंग रूम में ‘स्मार्ट वाच’ का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे क्रिकेटर
दुबई। अब क्रिकेटर और अधिकारी मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में ‘स्मार्ट वाच’ का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद (आईसीसी) ने खेल से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की ओर अगला कदम उठाते हुए खिलाडिय़ों और अधिकारियों पर खेल के समय मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में भी संचार उपकरणों, विशेषकर ‘स्मार्ट वाच’ का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। आईसीसी ने कहा कि खिलाड़ी और मैच अधिकारियों के लिए एक तय क्षेत्र में ‘स्मार्ट वाच’ पहनने पर पाबंदी होगी।
आईसीसी ने कहा, ‘‘मैदान और ड्रेसिंग रूम में संचार उपकरणों पर रोक होगी और किसी भी खिलाड़ी को इस तरह संवाद उपकरणों को रखने या इनके इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो इंटरनेट से जुड़े हों।’’ खेल की संचालन संस्था ने कहा, ‘‘स्मार्ट वाच फोन से या वाई-फाई या फिर किसी भी उपकरण से संचार हासिल कर सकती है,इसलिए उसपर रोक लग है। सभी खिलाडिय़ों को मैच के दिन मैदान पर प्रवेश करते ही इस तरह के उपकरणों को अपने मोबाइल के साथ सौंप देना होगा।