अब तक पैदा कर चुका 35 बच्चे, लगाना चाहता है सेंचुरी
एजेन्सी/ आज की भागदौड़ और कंपीटिशन से भरी दुनिया में जहां एक या दो बच्चों की परवरिश करना मुश्किल होता है, वहां एक शख्स 35 बच्चों का पिता है. इतना ही नहीं 43 साल का यह शख्स बच्चे पैदा करने में शतक लगाना चाहता है. इस शख्स के 21 बेटियां और 14 बेटे हैं. इतने सारे बच्चे होने के बावजूद यह अपने हर बच्चे को वक्त देता है. इन 35 बच्चों की उम्र एक हफ्ते से लेकर 16 साल के बीच है. बता दें कि यह शख्स खुद भी एक डॉक्टर है.
पाकिस्तान के क्वेटा के रहने वाले जान मुहम्मद की उम्र 43 साल है. इनकी तीन पत्नियां हैं, जिससे इन्हें 35 बच्चे हैं. हाल ही में दो बच्चों के पिता बने मुहम्मद का कहना है कि उनका टारगेट 100 बच्चे पैदा करना है.
डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जान मुहम्मद क्वेटा की एक गरीब बस्ती मिट्टी की ईंटों से बने कच्चे घर में परिवार के 39 सदस्यों के साथ रहते हैं. परिवार के साथ ही बढ़ते खर्चों को लेकर वह कहते हैं कि खुदा का शुक्र है कि मैं अपना बढ़ते खर्चों को संभाल पा रहा हूं.
जान का कहना है कि वह परिवार को पालने पर हर महीने करीब 1,00,000 रुपए खर्च करते हैं. पिछले सप्ताह ही उनकी दो पत्नियों ने दो बेटियों को जन्म दिया. इन दोनों के जन्म पर इस परिवार में खूब जश्न मनाया गया.
जान मुहम्मद का कहना है कि वो अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. साथ ही लोगों को बताना चाहते हैं कि बड़ा परिवार भी सुखी परिवार हो सकता है.
जान मुहम्मद की बड़ी बेटी शगुफ्ता नसरीन ने कहा कि हम लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.
जान मुहम्मद को अपने इस बड़े और सुखी परिवार पर बहुत फख्र है. उनका कहना है कि वे अपने बच्चों की परवरिश में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं. उनका कहना है कि बच्चे अल्लाह की देन हैं और वे इस देन को पूरी खुशी के साथ कबूलते हैं.