अब तिरुपति में ही उतार देंगे 212 तीर्थ यात्री
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ बीकानेर. राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर गए बीकानेर के वरिष्ठजनों को अधिकारियों की लापरवाही के चलते रामेश्वरम के दर्शन नहीं होंगे.
जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्व निर्धारित यात्रा के अनुसार बीकानेर के 212 यात्रियों को अब रोमश्वर नहीं ले जाया जा रहा. देवस्थान विभाग की ओर से संचालित तिरुपति-रामेश्वरम के लिए स्पेशल ट्रेन में सवार तीर्थ यात्रियों के अनुसार उन्हें सोमवार शाम तिरुपति में ही उतरने का कहा गया है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि रामेश्वर में उनके ठहरने की व्यवस्था नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को यह स्पेशल ट्रेन तिरुपति से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. ट्रेन में सवार अन्य तीर्थ यात्री तो रामेश्वर पहुंचेंगे लेकिन बीकानेर के यात्रियों को तिरुपति में ही उतरा दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि देवस्थान विभाग कि ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत यह ट्रेन शनिवार को बीकानेर से रवाना हुई थी. इसे खाजूवाला विघायक विश्वनाथ मेघवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त राकेश शर्मा एवं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओपी पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.