दिल्लीराष्ट्रीय

अब दिल्ली दूर नहीं! मेरठ से सिर्फ 40 मिनट में राजधानी पहुंचना होगा संभव

मेnitin-gadkari_650x400_61448708640रठ: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को मेरठ में कहा कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य छह हजार करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।

रविवार को एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने के बाद मेरठ-दिल्ली का सफर 40 मिनट का रह जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके अलावा दिल्ली से हापुड़-बुलन्दशहर राजमार्ग के निर्माण के लिए 16 सौ करोड़ रुपये और मेरठ-नजीबाबाद एक्सप्रेस-वे पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘इन सभी राजमार्गों का काम 26 जनवरी से पहले शुरू कर दिया जाएगा। दो साल के भीतर इनका निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है।’ केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यावरण सुधार के लिए राजमार्गों के किनारे पेड़ लगाए जाएंगे। इस पर पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button