दिल्लीराष्ट्रीय

अब दिल्‍ली के लोग करेंगे सम-विषम योजना के भविष्य का फैसला

101544-kejriwalदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि सम-विषम योजना पर लोगों का मत जानने के लिए समूचे शहर में ‘जन सभाएं’ आयोजित की जाएंगी और जब लोग फैसला करेंगे तब इसे फिर लागू किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि योजना के भविष्य के बारे में फैसला करने के लिए आज से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर बैठकें करेंगे। योजना का प्रायोगिक चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक चला था। केजरीवाल ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कहा कि हमने इस बारे में सलाह मांगने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में बैठकें करने का फैसला किया है कि क्या सम-विषम योजना को फिर से लाया जाना चाहिए और कब तक के लिए। मैंने विधायकों से इस संबंध में इंतजाम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को हम साथ लेकर चलेंगे और जब वे हमसे कहेंगे तब हम योजना को फिर से क्रियान्वित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराया और दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस, एनसीसी और स्कूली बच्चों से सलामी गारद लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

Related Articles

Back to top button