राष्ट्रीय

अब दुपहिया वाहनों को भी मिलेंगे वीआईपी नंबर

नई दिल्ली : देश की राजधानी नई दिल्ली में अब लोगों को जल्द ही दोपहिया वाहनों के लिए वीआईपी नंबर मिल सकेंगे। आपको बता दें कि यह वीआईपी नंबर ई-नीलामी के दौरान ज्यादा बोली लगाकर लिया जा सकता है। परिवहन विभाग की योजना को एलजी से मंजूरी मिल गई है। जनता के सुझावों के बाद नीलामी शुरू हो जाएगी। परिवहन विभाग ने दोपहिया के लिए वीआईपी नंबर जारी करने की योजना तैयारी कर ली है। इसके लिए चार श्रेणी बनाई गई हैं। नंबरों के लिए एक बेस प्राइस तय की गई है। सबसे ज्यादा मांग एक नंबर की रहती है। उसका बेस प्राइस सबसे ज्यादा है। दूसरी श्रेणी दो से नौ नंबर तक बनाई गई है। अभी तक चारपहिया वाहनों के लिए ही वीआईपी नंबरों की नीलामी होती थी। यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन बनाई गई है। आवेदनकर्ता परिवहन विभाग की साइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। सीरीज के हिसाब से ई-नीलामी की जाएगी। राजधानी में वर्तमान में एक करोड़ से अधिक वाहन हैं। इनमें दोपहिया वाहनों की संख्या करीब 62 लाख है।

 

Related Articles

Back to top button