अब दो हफ्ते में आपके घर पहुंचेगा पासपोर्ट
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के निवेदन पर डीजीपी संजय कुमार ने पुलिस वेरिफिकेशन की रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को भेजने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन करवा दिया है। इससे अब तक पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर हफ्तों लंबित रहने वाले पासपोर्ट के आवेदन अब दो हफ्ते में निस्तारित हो जाएंगे।
पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर ही पासपोर्ट ऑफिस आवेदक का पासपोर्ट जारी कर देगा। हाल ही में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने विशेष कैंप लगाकर काफी समय से लंबित पड़े आवेदनों का निस्तारण कराने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों को कई ऐसे मामले मिले, जिनमें पुलिस वेरिफिकेशन पर मामला अटका मिला।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण मोहन ने बताया कि पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को काफी सरल और पारदर्शी बनाने के बाद भी पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट समय से न आने की वजह से पासपोर्ट आवेदक को जल्द पहुंचाने में दिक्कत आ रही थी। अब ऑनलाइन रिपोर्ट पहुंचने से आवेदक को दो हफ्ते में पासपोर्ट भेजा सकेगा।
कंगना से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने की औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। पर्यटन विभाग ने ड्राफ्ट में सात बिंदुओं को शामिल कर कंगना की राय पूछी है। हाल ही में हिमाचल की ब्रांड एंबेसडर पर विवाद के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना सामने आई थीं।
उन्होंने सरकार से प्लान भेजने को कहा था। मनकोटिया ने बताया कि प्लान को अंतिम मंजूरी दे दी है। विभागीय अधिकारियों से इस पूरे मामले की लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वे भी जल्द ही मुंबई जाकर कंगना से बात करेंगे।