अब नरेंद्र पटेल की कांग्रेस से सांठ-गांठ का ऑडियो वायरल
अहमदाबाद : गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा पर 1 करोड़ रुपए का प्रलोभन देने का आरोप लगाने वाले पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के विवादास्पद नेता तथा इसके प्रमुख हार्दिक पटेल के करीबी रहे नरेन्द्र पटेल की कांग्रेस से सांठ-गांठ का कथित तौर पर खुलासा करने वाले कुछ ऑडियो क्लिप्स आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इनमें पटेल की किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर लंबी बातचीत है जिनमें कथित तौर पर कांग्रेस नेताओं के साथ पैसों का लेन-देन कर सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं के कार्यक्रम का विरोध करने की बात कही गई है। इसमें सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी का भी नाम आया है। इसमें पैसे देकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक कार्यक्रम का विरोध करने की भी बात की गई है। हालांकि पटेल ने इसमें अपनी आवाज नहीं होने का दावा किया है।