अब पासपोर्ट में होने जा रहा है बड़ा बदलाव
दिल्ली : जल्द ही आपके पासपोर्ट में बदलाव आएगा। नए पासपोर्ट में अब बारकोड नहीं बल्कि चिप होगी जिसके आधार पर तुरंत पासपोर्ट के असली-नकली होने का पता चल जाएगा। इसके अलावा नए पासपोर्ट में बायोमेट्रिक फीचर होगा और हिंदी में सभी जानकारियां लिखने की सुविधा भी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार नए डिजाइन और फीचर के साथ पासपोर्ट लाने वाली है। अब पेपर के साथ ई-पासपोर्ट भी जारी किया जाएगा। पासपोर्ट में बायोमेट्रिक फीचर होगा। बार कोड की जगह इसमें एक चिप लगी होगी।
इसमें नाम और जानकारियां हिंदी में भी होंगी। वीजा पेज पर राष्ट्रीय स्मारकों की तस्वीर होगी। देश में विश्व धरोहरों तस्वीरें भी होंगी। नए पासपोर्ट में सिक्योरिटी फीचर ज्यादा मजबूत किए जाएंगे। इसमें आईसीएओ यानि इंटरनेशनल सीविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के बताए सिक्योरिटी फीचर भी शामिल होंगे। बता दें कि आईसीएओ संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी है। पासपोर्ट की नई डिजाइन के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है। इंडियन सिक्योरिटी प्रेस, नासिक ने तीन डिजाइन तैयार किए हैं। नासिक प्रेस ने नई डिजाइन का मसौदा कमिटी को सौंप दिया है। पासपोर्ट कमेटी के सुझाव के बाद इसकी छपाई शुरू होगी।