नई दिल्ली. महाराष्ट्र आप के नेता मयंक गांधी ने राज्य ईकाई को भंग किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से केजरीवाल की पार्टी बन गई है। गांधी ने केजरीवाल और पीएम मोदी की तुलना करते हुए कहा कि केजरीवाल ने कर दिखाया क्या पीएम मोदी कर सकते हैं। अपने बयान के आखिर में ‘जय हो’ कहते मयंक ने कहा कि राजनीति जीत गई और अब आप में गटर की राजनीति शुरू हो गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता माने जाने वाले मयंक गांधी की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब आप अालाकमान ने आप की महाराष्ट्र यूनिट को भंग कर दिया है।
आप में केवल एक आवाज है
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, ‘अब यह सच है कि आप में केवल एक आवाज है। जो भी अलग स्वर में बोलता है, या जिसकी आवाज आलाकमान से मेल नहीं खाती तो उसे बाहर निकाल दिया जाता है।’ मयंक ने ट्वीट किया कि दो ‘दो तरह की राजनीति होती है, एक जो जमीन पर रहकर लोगों के साथ काम करने वाली और दूसरी दिल्ली में चापलूसी करने वाली। दूसरी वाली जीत गई।
खुद अपनी जड़े काटने में लगा है आलाकमान
पार्टी के फैसले पर निराशा जताते हुए मयंक ने ट्विटर पर लिखा, ‘ सच यह है कि आलाकमान खुद महाराष्ट्र में पार्टी की जड़ों को काटने में लगा है।’मयंक ने कहा कि अब आलाकमान मुझे भी पार्टी से निकाल दे। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सिर्फ दिल्ली में ही आप को मजबूत करने में लगे है। देश के दूसरे हिस्सों में पार्टी को मजबूत करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
कौन हैं मयंक गांधी
मयंक गांधी महाराष्ट्र में आप के बड़े नेता हैं और उन्होंने खुद ही अपने दम पर महाराष्ट्र में पार्टी की यूनिट को मजबूत किया था। आप की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य मयंक और केजरीवाल के बीच रिश्ते उस दौरान बिगड़ गए थे जब पीएसी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे आप के संस्थापक सदस्यों को हटाया गया था। मयंक ने इस फैसले का जमकर विरोध किया था। उन्होंने पार्टी के ताजा फैसले के विरोध में भी कहा है कि वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, ‘अब यह सच है कि आप में केवल एक आवाज है। जो भी अलग स्वर में बोलता है, या जिसकी आवाज आलाकमान से मेल नहीं खाती तो उसे बाहर निकाल दिया जाता है।’ मयंक ने ट्वीट किया कि दो ‘दो तरह की राजनीति होती है, एक जो जमीन पर रहकर लोगों के साथ काम करने वाली और दूसरी दिल्ली में चापलूसी करने वाली। दूसरी वाली जीत गई।