अब प्याज़ और लहसुन से चुटकी में पता करे गर्भ में लड़का है या लड़की
![अब प्याज़ और लहसुन से चुटकी में पता करे गर्भ में लड़का है या लड़की](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/Screenshot_20180126_164530.png)
नई दिल्ली. विज्ञान ने इस दुनिया में बहुत तरकी कर ली है. विज्ञान की मदद से आज जंगलों में रहने वालें इन्सान को चाँद पर ले जा रहा है. विज्ञान रोज नई नई तकनीक की खोज कर के अपने आप को बढ़ा रहा है. आज हम आप को बात रहे है कई बार विज्ञान के सामने बहुत सी ऐसी बातें समाने आती है जिन्हें देख कर वो भी दंग रह जाता है. आज हम आप को ऐसी ही एक घटना बताने जा रहे है.
आप को पता ही है कि विज्ञान ने बहुत पहले ही ऐसी मशीन बना ली थी जिसकी मदद से गर्भ में ठहरे बच्चे को देख सकते है. बच्चे को देख कर उसकी सेहत के बारे में भी अंदाजा लगया जा सकता है. विज्ञान की इस तकनीक के बारे में सब को पता है लेकिन आज हम आप को एक ऐसी ही घरेलु तकनीक के बारे में बता रहे जिससे भी आप पता लगा सकते है कि गर्भ में लड़का है या लडकी.
वैसे भी जैसे ही ये सूचना मिलती है कि कोई गर्भ से है तो सब का सबसे पहले यही दिमाग जाता है कि लड़का होगा या लडकी. लोग इसके बारे में कई दावे भी करते है कि अगर ऐसा है तो लड़की होगी अगर ऐसा है तो लड़का. इसी के चलते आप को ये भी बता दने कि भारत में ये पता करना गैर क़ानूनी है कि गर्भ में लड़का है या लडकी.
कई बार ऐसे भी मामले सामने आते है जिसमें अल्ट्रासाउंड में पता चल नतीज भी गलत हो जाता है. आज हम अप को एक ऐसा घरेलु नुस्खा ताने जा रहे है जिस पर लोगों का बहुत विश्वास है की ये सच होता है. आप भी निचे दिए गए वीडियो को देखिए और जानिए किस तरह बिना अल्ट्रासाउंड के भी पुराने लोग गर्भ में लड़का है या लड़की इसकी पहचान कर लेते है. इसके दो अलग लाग टेस्ट होते है जिसके बारे में हम आप को बता रहे है.
लहसुन टेस्ट गर्भवती महिला को लहसुन खिलाएं, यदि लहसुन खाने के बाद अगर उसके मुंह से बदबू आ रही है, तो वह एक लड़का हो सकता है, यदि उसके मुँह से बदबू नहीं आ रही है तो वह एक लड़की हो सकती है. और अधिक जानकारे के लिए आप को वीडियो देखना होगा..