उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यलखनऊ

अब फूट पेट्रोलिंग करेगी गांव की सरकार

gond dm ashutosh niranjanगोण्डा। जिलाधिकारी आशुतोश निरंजन ने ‘‘काफी विद कलेक्टर’’ कार्यक्रम के अंतर्गत् विकासखण्ड छपिया की ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सीमा मिश्रा, पंचायत सचिव विपिन चन्द्र भारती, लेखपाल मोहम्मद मुइजुद्दीन अहमद, रोजगार सेवक रामजीत वर्मा, श्रवण कुमार यादव बीट कान्सटेबल, चौकीदार जग प्रसाद तथा सफाईकर्मी शिमला देवी के साथ काफी पिया और गांव के विकास पर परिचर्चा की। डीएम श्री निरंजन ने काफी पर परिचर्चा करते हुए कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं विकास कार्यों को धरातल पर लागू करने के लिए गांव सरकार अब पुलिस विभाग की तर्ज पर फूट पेट्रोलिंग करेगी। उन्होने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों व टीम के सदस्यों जैसे पंचायत सचिव, लेखपाल, रोजगार सेवक, चाौकीदार, बीट कान्सटेबल, सफाईकर्मी, एएनएम, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियोंस अपील किया है कि ग्राम प्रधान के साथ अध्किारियों एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की पूरी टीम एक साथ ग्राम पंचायत में भ्रमण करें तथा जनता का हाल-चाल पूछने के अलावा उनकी समस्याएं सहित विकास कार्यों पर चर्चा करें। भ्रमण के दौरीान या उसके उपरान्त लोगों की राय, मिली शिकायतों एवं सुझावों के आधार पर एक-एक समस्या का निराकरण मिलकर करें जिससे गंाव में सौहार्द का वातावरण बना रहे एवं विकास कार्यों को बेहतर ढंस से लागू किया जा सके।
उन्होने कर्मचारियों का आहवान करते हुए कहा है कि वे सब शिद्दत के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, तभी समाज में बदलाव व विकास दिखेगा। परिचर्चा के दौरान उन्होने यह भी कहा कि भूमि विवाद व गांव में होने वाले छोटे-छोटे विवादों को गांव स्तर पर ही मिल बैठकर निपटाएं जिससे गरीब लोगों को न्याय के लिए उच्चाधिकारियों एवं सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस दौरीान ग्राम प्रधान ने पांच मजरों में विद्युतीकरण न होने वं आंगनबाड़ी केन्द्र न बने होने की समस्या बताई जिस पर डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। परचिर्चा के दौरान डीएम ने तालाबों की स्थिति, शौचालयों की स्थिति, सोख्ता, नाली मनरेगा द्वारा कराए गए कार्य, लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, खलिहान, प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विशयों पर गहन परिचर्चा की। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा मिश्रा, पंचायत सचिव विपिन चन्द्र भारती, लेखपाल मोहम्मद मुइजुद्दीन अहमद, रोजगार सेवक रामजीत वर्मा, श्रवण कुमार यादव बीट कान्सटेबल, चौकीदार जग प्रसाद तथा सफाईकर्मी  शिमला देवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button