ज्ञान भंडार

अब फोन फुल चार्ज होने पर बजेगा अलार्म, यूज करें यह फ्री….

आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया में जहा तरह तरह की नयी नयी चीजे सामने आ रही है वही अब एक ऐसी तकनीक सामने आयी है, जिसमे आपके स्मार्टफोन की बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाने पर आपको अलर्ट करने के लिए अलार्म बजेगा, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज से हटा सको. इस काम में आपकी मदद करेगा Full Battery & Theft Alarm एप्प. इस एप्प की मदद से आपके स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज होने पर एक अलार्म बजेगा, इसके लिए आपको करना होगा बस एक छोटा सा काम.

अब फोन फुल चार्ज होने पर बजेगा अलार्म, यूज करें यह फ्री....यदि आप यह अलार्म सिस्टम अपने समर्टफोन में चाहते है तो सबसे पहले आपको Full Battery & Theft Alarm एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे. इस ऐप को खोलने पर सिंपल इंटरफेज ओपन होगा, जिसमें फोन की बैटरी कितने परसेंट है ये शो होगा, नीचे की तरफ Charge alarm का ऑप्शन दिखाई देगा.
 
Charge alarm के पास Theft Alarm का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टैप कर पासवर्ड सेट कर दे. इसके बाद जैसे ही आपका फोन कोई चार्जिंग से हटाएगा या फोन खुद ब खुद डिसकनेक्ट होने पर अलार्म बजने लगेगा. वही बैटरी के फुल होने पर भी आपको यह अलर्ट करेगा.  

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

 

Related Articles

Back to top button