अब बिग बाजार में मिलेंगे रामदेव के प्रोडेक्ट, फ्युचर ग्रुप से मिलाया हाथ
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
नई दिल्ली: बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद और फ्यूचर ग्रुप के बीच करार का ऐलान हो गया है। अब से पतंजलि आयुर्वेद के उत्पाद फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार में मिलेंगे। इस करार से फ्यूचर ग्रुप की 20 महीने में पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों की बिक्री के जरिए 1000 करोड़ रुपए का कारोबार करने की योजना है। फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी के मुताबिक, पतंजलि देश में क्रांति ला सकता है और वो पतंजलि के प्रोडेक्ट देश में घर-घर तक पहुंचाना चाहते हैं। पतंजलि को वॉलमार्ट और पीएंडजी की तरह देश का सबसे बड़ा नाम बनाया जाएगा। जबकि बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें पतंजलि के लिए स्वदेशी रिटेल चेन की तलाश थी और फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार के जरिए वो स्वेदशी अभियान को आगे बढ़ाएंगे। बिग बाजार पूरी तरह स्वेदशी चेन है। बाबा रामदेव के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप और पतंजलि मिलकर स्वेदशी का भविष्य संवारेंगे। बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर एफएमसीजी उत्पादों की तक की बिक्री करती जिसमें टूथपेस्ट, नूडल, नाइट सूट जैसे सामानों की बिक्री शामिल है।