अक्सर टूटते झड़ते बालों की परेशानी झेल रहे लोगों को सिर पर तेल लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना तेल लगाए भी आप खूबसूरत बाल पाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
जी हां खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए अंडे को अपना दोस्त बनाएं। इसके लिए आपको सबसे पहले अंडे में थोड़ा-सा दूध मिलाकर गाढ़ा होने तक फेंटना है। इस पेस्ट को बालों में एक घंटा लगाने के बाद अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से आपके बाल न सिर्फ घने होंगे बल्कि चमकदार भी दिखेंगे।
जो लोग दोमुंहे बालों से परेशान है उन्हें 2 चम्मच ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और अंडे का पीला वाला भाग एक साथ लेकर अच्छी तरह मिलाकर बालों पर लगाकर आधे घंटे बाद धोना है।
बालों को पोषण देने के लिए नियमित रूप से दही का प्रयोग भी काफी लाभदायक होता है। बालों में दही लगाने के बाद आधे घंटे बाद शैंपू कर लें।
तैलीय बालों के साथ डैंड्रफ की समस्या से भी परेशान है तो थोड़ा-सा पका पपीता लेकर मैश करें और उसमें बेसन और एपल विनिगर मिलाएं। इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए बालों पर लगाएं और उसके बाद शैंपू कर लें।