फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

अब बैंक की वेबसाइट से बुक करा सकेंगे रेल टिकट

indian-1450923107मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई(ICICI) ने रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी(IRCTC) के साथ गठबंधन किया है।
 
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह जल्द ही अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वालेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करेगा।
 
इसके लिए पहले उपयोगकर्ताओं को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जो मुख्य रूप से ई-रेल टिकट बेचता है और फिर सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की वेबसाइट पर एक बार पंजीकरण करना होगा।
 
बता दें कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक ही नहीं बल्कि अन्य बैंक के ग्राहक भी उठा सकते हैं। खरीद के लिए भुगतान किसी भी बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button