अब भाजपा के हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, पार्टी में शामिल
नयी दिल्ली : कभी बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य आज भाजपा के हो गये. उन्होंने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता ली. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया. साथ ही अमित शाह ने भी उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा यह कहते हुए छोड़ दी थी कि मायावती दलितों के नाम पर राजनीति तो करती हैं, लेकिन उन्हें दलितों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने मायावती पर टिकट की बिक्री का भी आरोप लगाया था. हालांकि उनके पार्टी छोड़कर जाने के बाद मायावती ने यह कहा था कि अच्छा हुआ वे खुद ही चले गये. मैं उन्हें पार्टी से निकालने वाली थी, उनके खिलाफ कई शिकायतें आ रहीं थीं. स्वामी भाजपा के साथ आयेंगे इसके संकेत तभी मिल गये थे जब उन्होंने दो अगस्त को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. हालांकि, बसपा छोड़ने से दो-तीन महीने पहले से भी वे लगातार भाजपा व संघ के नेताओं के संपर्क में थे. मी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के मजबूत नेता हैं, उनका अपना एक वोट बैंक है, जो इस बात से दुखी हैं कि मायावती ने उनको उचित सम्मान नहीं दिया. स्वामी पडरौना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वे चार बार विधायक रह चुके हैं.