अब भिवानी में ही बनेंगे पासपोर्ट, 04 और 05 फरवरी को लगाया जाएगा कैंप
पानीपत.हरियाणा अगर आपको विदेश यात्रा करनी है तो इसके लिए धक्के खाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब पासपोर्ट आपके शहर में ही बन जाएगा.
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय देशभर के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों के माध्यम से जिला स्तर पर कैम्प लगाकर पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की है.
इस योजना के तहत अब भिवानी जिला के निवासियों को भिवानी शहर में ही चार और पांच फरवरी को पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए पासपोर्ट विभाग के 14 लोगों की टीम हाथों हाथ पासपोर्ट बनाने का काम करेगी.
अब पासपोर्ट बनवाना हुआ और आसान, जानिए नए नियम
हालांकि, पासपोर्ट पुलिस वैरीफिकेशन के बाद ही जारी हो पाएगा. चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी राकेश अग्रवाल ने भिवानी में बताया कि पासपोर्ट के लिए जहां 18 वर्ष पार कर चुके लोगों को 1500 रुपए ऑनलाइन फीस चुकानी होगी, वहीं बच्चों की फीस 1000 रुपए रखी गई है.
आवेदक के पास यदि आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड है और उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं होने का हलफनामा जमा करने पर उसे जल्द ही पासपोर्ट मिल जाएगा.