अब मर्द चाहते हैं कि पहले I Love You वो बोलें: नये सर्वे में खुलासा

नई दिल्ली। एक वक्त था जब प्रेम के रिश्तों को आगे बढ़ाने की पहल हमेशाा मर्दों की ओर से होती थी, अक्सर प्रपोज करने का काम पुरूष ही करते थे लेकिन अब मामला थोड़ा सा उलट है क्योंकि अब मर्द चाहते हैं कि प्यार की पहल दूसरी ओर से हो और महिलाएं आगे बढ़कर उन्हें प्रपोज करें, यह खुलासा हुआ है डेटिंग एप ‘ट्रली मैडली’ के सर्वेक्षण में।
‘ट्रली मैडली’ डेटिंग एप सर्वे में और भी बहुत सारी बातें निकलकर सामने आयी हैं..जो कि निम्नलिखित हैं… इस सर्वे के 62 प्रतिशत पुरूषों ने स्वीकार किया कि उन्हें उस समय अच्छा लगा जब डेटिंग की बात पहले उनकी साथी ने की। महिलाओं के पहल करने से पुरूषों को लगा कि उनकी साथी भी उन्हीं की तरह उन्हें प्रेम करती हैं और उनके लिए क्रेजी हैं। मर्देों का कहना है कि उनके लिए ये एक स्पेशल अनुभूति कि उनके स्पेशल वन के लिए वो भी स्पेशल थे। हालांकि डेटिंग पर जाने पर बिल देने के मामले में 52 प्रतिशत महिलाएं डच नियमों को सही मानती हैं जबकि 45 प्रतिशत महिलाओं का कहना था पहली डेट पर तो ठीक है लेकिन उसके बाद की हर डेट में महिलाओं को भी बिल शेयर करना चाहिए। यह सर्वे 18-30 साल के लोगों पर किया गया जिसमें 4,550 पुरुषों और 2,450 महिलाओं ने भाग लिया।