अब महंगा हुआ अमेरिका जाना , वीजा के लिए डबल हुई फीस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/2015_12image_15_05_444977506us-passport-ll.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: विदेश यात्रियों के लिए बूरी खबर है अब अमेरिका जाना और महंगा हो गया है। दरअसल, अमेरिकी संसद ने H1-B और L1 वीजा के लिए दोगुनी फीस करने को मंजूरी दे दी है। H1-B वीजा के लिए अब 2.5 लाख रुपए (4000 डॉलर) और L1 वीजा के लिए 2.8 लाख रुपए (4500 डॉलर) अधिक देने पड़ेंगे। यह बढ़ोतरी 10 साल के लिए की गई है। इस फैसले का सीधा असर भारतीय आईटी कंपनियों पर होगा। पहले एच1बी और एल1 वीजा के लिए फीस 190 डॉलर यानी 12 हजार रुपए है। इसके अलावा अमेरिकी सरकार एच1बी के लिए 1.2 लाख रुपए और एल1 वीजा के लिए 1.5 लाख रुपए एक्स्ट्रा फीस भी वसूलती रही है।वहीं, भारतीय कॉमर्स मिनिस्ट्री और भारतीय आईटी कंपनियों के ऑर्गेनाइजेशन नॉस्कॉम ने अमेरिकी सरकार को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में कहा गया है कि अमेरिका भारतीयों के लिए वीजा का कोटा बढ़ाए, जिससे भारतीय आईटी कंपनियों को ज्यादा नुकसान न झेलना पड़े। भारत ने 10,000 तक कोटा बढ़ाने के लिए यूएस गवर्नमेंट से कहा है। बता दें कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से 12 दिसंबर को बात की थी। मोदी ने ओबामा से कहा था अमेरिकी सरकार के इस कदम से भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। मोदी ने कहा था ज्यादातर आईटी कंपनियां अपना बिजनेस यूएसए से करती हैं और कई पेशेवर इंजीनियरों को कंपनी काम करने के लिए यूएसए भेजती है। इसलिए वीजा फीस को ना बढ़ाया जाएं।