रिसर्च छात्रों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में कुछ साइड इफेक्ट्स भी शामिल हैं, जो पुरुषों को बिल्कुल पसंद नहीं आएंगे। दरअसल, हार्मोन्स के जरिए जब पुरुषों में ब्रेस्ट मिल्क उत्पन्न किया जाएगा, उस दौरान प्रोजेस्टेरोन की वजह से उनके वक्ष स्थल में उभार आ सकता है। ये तबतक रह सकता है, जबतक वो इस हार्मोन को लेते रहेंगे। ये साइड इफेक्ट इस परीक्षण में बड़ी समस्या हो सकता है। हालांकि, इस दवा को लेने के बाद पुरुषों के स्तन बड़े हो जाएंगे और उन्हें ब्रा पहनने की भी जरूरत होगी।
इससे पहले अमेरिका में एक पिता ने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करके दुनिया को चौंका दिया था। दरअसल, विस्कोन्सिन में कपल मैक्समिलन और उनकी पत्नी न्यूब्यूर के यहां बेटी का जन्म हुआ था। मां न्यूब्यूर को अपने नवजात को दूध पिलाने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद न्यूब्यूर के पति मैक्समिलन ने सप्लीमेंटल नर्सिंग मेथड के जरिए बेटी को दूध पिलाया। उस समय सोशल मीडिया पर पिता के ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो को काफी लोगों ने शेयर किया था और तस्वीर ने दिल जीत लिया था।