अन्तर्राष्ट्रीय
अब यूएस के बाद इजरायल भी यूनेस्को से होगा बाहर- बेंंजामिन नेतन्याहू

यूएस के निर्णय के बाद इजरायल यूएन की पारंपरिक और एजूकेशनल बॉडी से खुद को बाहर करेगा। यहूदी राज्य के खिलाफ पूर्वाग्रहों के आरोपों पर अमेरिका के फैसले के बाद इजरायल के पीएम बेंंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को ये बातें कहीं।

इससे पहले यूनेस्को ने पुराने हिब्रू शहर को फिलिस्तान के विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी थी। इसरायल के मुताबिक इस कदम ने यहूदियों के इतिहास को खारिज कर दिया था।