राजौरी : लगता है कश्मीर में छात्र राजनीति को आगे कर राज्य में अस्थिरतावादी ताकतें अपने निहित स्वार्थों के कारण फिर सक्रिय हो गई हैं. एनआईटी श्रीनगर के बाद अब राजौरी के बाद बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों के भिड़ने का समाचार है.
कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उधर इसी विवाद के चलते हंदवाड़ा और कूपवाड़ा में कर्फ्यू जारी है. अलगाववादियों ने आज मंगलवार को घाटी में बंद आहूत किया है.
बताया जा रहा है कि बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में छुट्टियों के बाद फिर कक्षाएं शुरू करने की तारीख को लेकर विवाद हुआ था.यूनिवर्सिटी में तनाव के बीच कई गाड़ियों में आग लगाने और तोड़फोड़ की भी घटनाएं भी हुईं.