फीचर्ड

अब रेल यात्रियों को ए टिकट कैंसल कराना होगा महंगा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-

raelजोधपुर: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। अब यात्रियों को ट्रेन का कन्फर्म टिकट रद्द करवाना 12 नवंबर से महंगा पड़ेगा। रेलवे ने सभी श्रेणी में कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दी है। रिजर्व टिकट पर लगने वाले क्लर्क चार्ज को भी बढ़ाया गया है।रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कन्फर्म टिकट रद्द करवाने पर ज्यादा कटौती करने का फैसला किया है। टिकट रद्द करवाने के लिए तय अवधि में भी बदलाव किया गया है। नए नियमों में के मुताबिक अब ट्रेन चलने से 48 घंटे पहले टिकट रद्द करवाने पर प्रति यात्री फस्र्ट एसी व एग्जीक्यूटिव क्लास में 240, सेकंड एसी व फस्र्ट क्लास में 200, थर्ड एसी में 180, स्लीपर में 120 और सेकंड क्लास में 60 रुपए की कटौती की जाएगी। वहीं, क्लर्क चार्ज अब सेकंड क्लास में 30 और स्लीपर व एसी क्लास में 60 रुपए प्रति यात्री होगा।ट्रेन रवाना होने के पहले 48 से 12 घंटे के दौरान टिकट रद्द करवाया तो किराए में 25 पर्सेंट कटौती होगी। इसी तरह ट्रेन रवाना से पहले 12 घंटे से 4 घंटे के पीरियड में कैंसिलेशन पर 50 पर्सेंट किराया ही वापस मिलेगा। ट्रेन चलने से पहले चार घंटे के दौरान कोई रिफंड नहीं मिलेगा। आरएसी व वेटिंग लिस्ट के टिकट पर केवल क्लर्क चार्ज की कटौती होगी, जो दोगुनी कर दी गई है। साथ ही, इन्हें अब ट्रेन चलने के 30 मिनट बाद तक ही रद्द करवाया जा सकेगा। पहले यह अवधि दो घंटे थी।

Related Articles

Back to top button