अब लिपस्टिक से होगी सुरक्षा, शोहदों को लगेगा 220 वोल्ट का करंट
वाराणसी। अब लिपस्टिक न केवल महिलाओं और युवतियों की खूबसूरती बढ़ाएगी बल्कि छेड़खानी करने वाले शोहदों को सबक भी सिखाएगी। ऐसा ही एक सेफ्टी डिवाइस तैयार किया है काशी की एक पान वाले की बेटी रोमा चौरसिया ने, जो लिपस्टिक में शामिल होगा। रोमा का कहना है कि यदि कोई शोहदे उन्हें छेड़ता है तो उसे 220 वोल्ट करंट का जोरदार झटका लगेगा। ऐसे में महिलाएं या युवतियां अपना तत्काल बचाव कर सकती है। दूसरी ओर, इसमें लगा ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकर भी मददगार साबित होगा। इससे बदमाशों का लोकेशन तुरंत पता चल जाएगा।
बताते चलें कि काशी के चौका घाट की रहने वाली रोमा चौरसिया पानवारी राम चौरसिया की बेटी हैं। वह कम्प्यूटर साइंस थर्ड इयर की छात्रा है जो युवतियों और महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले लिपस्टिक में यह सेफ्टी डिवाइस तैयार किया है। रोमा का कहना है कि अक्सर रास्ते में शोहदे युवतियों और महिलाओं को छेड़ते हैं। ऐसे में मेकअप किट से लिपस्टिक निकालकर और बटन दबाकर जैसे ही उसे सामने वाले की शरीर में स्पर्श कराते हैं तो उसे 220 वोल्ट करंट का जोरदार झटका लगेगा। इस दौरान अपना बचाव तत्काल किया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर इसमें लगे जीपीएस ट्रैकर से शोहदों का लोकेशन पता किया जा सकता है।