टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग
अब विमान में सफर करना है हुआ ट्रेन के एसी-2 से भी सस्ता, बस इतने समय पहले बुक करें टिकट
![अब विमान में सफर करना है हुआ ट्रेन के एसी-2 से भी सस्ता, बस इतने समय पहले बुक करें टिकट](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/vimaan.png)
देश में अधिकतर लोग ये मानते हैं कि उन्हें विमान में सफर करना तो बहुत पसंद है लेकिन महंगे किराए की वजह से वह ट्रेन में सफर करने को मजबूर हैं। कई बार तो लोग दूर की यात्रा के लिए भी ट्रेन का सहारा ही लेते हैं। लेकिन क्या सच में विमान का किराया ट्रने से ज्यादा होता है? जी नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है।![अब विमान में सफर करना है हुआ ट्रेन के एसी-2 से भी सस्ता, बस इतने समय पहले बुक करें टिकट](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/vimaan.png)
![अब विमान में सफर करना है हुआ ट्रेन के एसी-2 से भी सस्ता, बस इतने समय पहले बुक करें टिकट](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/vimaan.png)
प्रीमियम ट्रेनों और उड़ानों के किराए में अंतर लगातार कम होता जा रहा है। लेकिन ऐसा मुख्य शहरों की यात्रा तक ही सीमित है। अगर आप दिल्ली से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद जैसे शहरों में सफर करेंगे तो इसका किराया आपको ट्रेन के एसी-2 से भी सस्ता पड़ेगा। लेकिन अगर आप इसका फायदा लेना चाहते हैं तो आपको करीब एक महीने पहले ही टिकट बुक करवाना पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते हैं ट्रेन के मुकाबले कितना सस्ता पड़ेगा विमान का टिकट।
दिल्ली से मुंबई तक के सफर के लिए राजधानी ट्रेन में एसी-1 का किराया 4,760 रुपये है, एसी-2 का किराया 3,110 रुपये है और एसी-3 का किराया है 2,245 रुपये। वहीं अगर आप विमान से सफर करना चाहते हैं तो इकोनॉमी क्लास का किराया महज 2,920 रुपये पड़ेगा। यानि इसका टिकट आपको एसी-1 और एसी-2 से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा।
दिल्ली से कोलकाता तक के सफर के लिए राजधानी ट्रेन में एसी-1 का किराया 4,910 रुपये है, एसी-2 का किराया 3,190 रुपये है और एसी-3 का किराया है 2,300 रुपये। वहीं अगर आप विमान में सफर करना चाहते हैं तो इकोनॉमी क्लास का किराया महज 2,958 रुपये है। यानि कोलकाता तक के सफर के लिए भी आपको एसी-1 और एसी-2 के किराए से कम पैसे खर्च होंगे।
दिल्ली से बंगलूरू तक के सफर के लिए राजधानी ट्रेन में एसी-1 का किराया 6,795 रुपये है, एसी-2 का किराया 5,485 रुपये है और एसी-3 का किराया है 3,195 रुपये। वहीं अगर आप विमान में सफर करना चाहते हैं तो इकोनॉमी क्लास का किराया महज 3,417 रुपये है। यानि इसका टिकट भी आपको एसी-1 और एसी-2 से सस्ता पड़ेगा।
दिल्ली से चेन्नई तक के सफर के लिए राजधानी ट्रेन में एसी-1 का किराया 6,475 रुपये है, एसी-2 का किराया 4,270 रुपये है और एसी-3 का किराया है 3,315 रुपये। यदि आप विमान में सफर करना चाहते हैं तो इकोनॉमी क्लास का किराया महज 3,616 रुपये है। यानि इसका टिकट आपको एसी-1 और एसी-2 से सस्ता पड़ेगा।
दिल्ली से हैदराबाद तक के सफर के लिए राजधानी ट्रेन में एसी-1 का किराया 5,495 रुपये है, एसी-2 का किराया 3,860 रुपये है और एसी-3 का किराया है 3,165 रुपये। वहीं अगर आप विमान में सफर करना चाहते हैं तो इकोनॉमी क्लास का किराया महज 2,545 रुपये है। यानि इसका टिकट भी आपको एसी-1 और एसी-2 से ज्यादा सस्ता पड़ेगा।