राष्ट्रीय
अब व्हाट्सऐप भारत में नियुक्त करेगा शिकायत अधिकारी, आईटी मंत्रालय को किया सूचित
व्हाट्सएप ने केंद्र सरकार को भरोसा दिलाया है कि कंपनी भारतीय कानून का पूरी तरह से पालन करेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि देश में व्यापक नेटवर्क के मद्देनजर वह आम जनता की शिकायत पर कदम उठाने के लिए अधिकारी की नियुक्ति करेगा। वह कानून के मुताबिक समय पर विभिन्न मुद्दों को निपटाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सएप ने सरकार को सूचित किया है कि वह विभिन्न स्तरों पर हिंसा फैलाने वाले फर्जी संदेशों के खिलाफ कदम उठा रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप के सीईओ ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी।
मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सएप ने मंत्री द्वारा मुलाकात के दौरान उठाए गए विषयों पर जवाब दिया है। इसमें कहा गया है कि वह लगातार तकनीकी नवोन्मेष के जरिये बड़े पैमाने पर फैलाए जा रहे हिंसा भड़काने वाले संदेशों पर रोक लगाएगा। इससे पहले मंत्रालय ने हिंसा भड़काने वाले संदेशों पर रोक लगाने के मामले में व्हाट्सएप को दो नोटिस जारी किए थे।