राष्ट्रीय

अब शीला दीक्षित हुई मोदी की मुरीद!

shila dikshit_modiनई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर को पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ का खामियाजा भुगतना पड़ा था और उन्हें प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था लेकिन लगता है कि कांग्रेस में पीएम मोदी के मुरीदों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में कांग्रेस की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम भी जुड़ गया है। केरल की पूर्व राज्यपाल शीला ने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें विश्वास और विजन से लबरेज शख्स लगे। शीला ने मोदी से जुलाई में मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि उनकी शैली नई है, लेकिन अभी यह देखना बाकी है कि वह चीजों को कैसे व्यावहारिक धरातल पर लागू करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, शीला ने कहा कि उनके स्टाइल और काम करने की तौर-तरीकों को अपनाना या किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। कांग्रेस की हार पर शीला ने कहा कि चुनाव में लोग बदलाव चाहते थे लेकिन ये साफ नहीं था कि बदलाव कैसा होना चाहिए। सोनिया और राहुल गांधी के कम बोलने के सवाल पर शीला ने कहा कि, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी कम बोलते थे लेकिन काम करते थे. मैं मानती हूं कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमारे प्रति निष्पक्ष नहीं था।

Related Articles

Back to top button