ज्ञान भंडार

अब संजौली में भी हो सकेगी बस टिकट की बुकिंग

sanjauli-566508d81c506_exlएचआरटीसी बस की टिकट बुक करने के लिए अब आपको न तो बस स्टैंड की दौड़ लगानी पड़ेगी और न ही घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ेगा। शहर के लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी प्रबंधन सोमवार सात दिसंबर से संजौली में नया एडवांस बुकिंग काउंटर शुरू करने जा रहा है।

एचआरटीसी बसों की टिकट बुक करने में लोगों को पेश आ रही दिक्कत को देखते हुए निगम ने अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। राजधानी के सबसे बड़े उपनगर संजौली में टिकट काउंटर खुलने के बाद ढली, संजौली, इंजन घर, समिट्री, मल्याणा और चमियाणा के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी ने बताया कि फिलहाल यह काउंटर सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 से 6 बजे तक खुलेगा। पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद काउंटर डबल शिफ्ट में भी चलाया जा सकता है।

पब्लिक की सुविधा के लिए संजौली में एडवांस बुकिंग काउंटर खोला जा रहा है। टिकट बुकिंग के साथ-साथ सभी रियायती कार्ड और बस पास यहां बनेंगे। जल्द ही शहर में कुछ अन्य स्थानों पर भी एडवांस बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे।
एडवांस बुकिंग काउंटर पर एचआरटीसी के रियायती कार्ड बनाने की भी सुविधा मिलेगी। लोग एचआरटीसी के येलो कार्ड, स्मार्ट कार्ड, सीनियर सिटीजन कार्ड और ग्रीन कार्ड काउंटर पर बनवा सकेंगे। इतना ही नहीं एडवांस बुकिंग काउंटर पर स्कूली बच्चों के बस पास भी बनाए जाएंगे। अभी टूटीकंडी आईएसबीटी, ओल्ड बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार बस स्टैंड, स्कैंडल प्वाइंट टिकट काउंटर में बसों की बुकिंग होती है।

एचआरटीसी प्रबंधन आईजीएमसी और एचपी यूनिवर्सिटी में भी एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर खोलने जा रहा है। प्रदेश भर से इलाज के लिए आईजीएमसी आने वाले लोगों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों छात्रों की सुविधा के लिए काउंटर खोलने की योजना है। आरएम देवासेन नेगी के अनुसार दोनों स्थानों पर जगह उपलब्ध होते ही बुकिंग काउंटर चालू कर दिए जाएंगे।

निगम प्रबंधन का मानना है कि नए बुकिंग काउंटर खुलने से यात्रियों के लिए टिकट बुक करना आसान हो जाएगा। इससे बसों में आक्यूपेंसी बढ़ेगी और निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। सैलानियों की सुविधा के लिए पर्यटक सूचना केंद्रों के आसपास भी काउंटर खोलने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button