टेक्नोलॉजी

अब सड़कों पर दौड़ेगी NANO से भी छोटी कार

नई दिल्ली: इस कार को साल 2012 में सबसे पहले पेश किया गया था। आज हम आपको इस कार के फीचर्स से लेकर कीमत तक से जुड़ी 9 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। भारत में सबसे छोटी कार कैटेगरी में अब टाटा नैनो के साथ बजाज की QUTE भी शामिल होने जा रही है। Bajaj Qute में पावर के लिए 216सीसी, सिंगल सिलिंडर, वाटर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 13 PS की मैक्सिमम पावर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह मोटरसाइकल में दिए जाने वाले गियरबॉक्स की तरह ही है।

ये मिलेंगे विकल्प…

Bajaj Qute में पेट्रोल के साथ CNG और LPG फ्यूल के भी विकल्प मिलेंगे।

डायमेंशन…

Bajaj Qute का वजन 400 किलोग्राम है। वहीं, इसकी लंबाई 2752 मिलीमीटर, चौड़ाई 1312 मिलीमीटर और ऊंचाई 1652 मिलीमीटर है। इसके व्हीलबेस की बात करें तो यह 1925 मिलीमीटर है।

कीमत…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
बजाज की तरफ से दावा किया गया है कि Qute, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी।

माइलेज…

बजाज की तरफ से बताया गया है कि Bajaj Qute में ग्राहकों को 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

4 लोग कर सकेंगे सवारी…

Bajaj Qute में 2+2 का कंफिगरेशन दिया गया है। यानी की इस कार में चार लोग एक बार में यात्रा कर सकेंगे।

इन जगहों पर होगी स्पीड लिमिट…

Bajaj Qute को चार या उससे ज्यादा लेन वाले हाइवे पर राइडर्स 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की स्पीड पर नहीं चला सकेंगे। इसके अलावा शहरों में इस कार की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा तय की गई है।

Related Articles

Back to top button