मनोरंजन

अब सलमान खान ने पास किया बीए का एग्जाम, वायरल हुई मार्कशीट

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. लेकिन इन सबके के अलावा दबंग सलमान खान इन दिनों एक और वजह से सुर्खियों में हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर भाईजान की एक मार्कशीट वायरल हो रही है. जो कि आगरा के एक कॉलेज की है. जिसमें सलमान को बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट बताया गया है और मार्कशीट में सलमान खान की तस्वीर लगी हुई है जिसमें खान लिखा हुआ है.अब सलमान खान ने पास किया बीए का एग्जाम, वायरल हुई मार्कशीट

ख़बरों की मानें तो यह मार्कशीट अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के एक छात्र की है. जिसने बीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा 35 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है, किन्हीं कारणों से यूनिवर्सिटी से एक बड़ी चूक हो गई और गलती से मार्कशीट में सलमान की फोटो लग गई. जो कि देखते ही देखते वायरल हो गई.

 

View image on Twitter

View image on Twitter
 
Kamalpreet kaur@kamalpreetkohli
 

#AgraUniversity can’t find photo of student, pastes #SalmanKhan picture on BA marksheet @HRDMinistry@Mhatre_Sheetal @officeRGFan

फ़िलहाल यूनिवर्सिटी के इस बड़ी चूक से सभी हैरान हैं. माना जा रहा है कि ये किसी ने शरारत में की है. अगर फिल्म की बात करे तो अभी हाल ही में सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ का गाना ‘स्वैग से स्वागत’ रिलीज हुआ है. गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे इस फिल्म के अलावा सलमान रेस 3 में भी नजर आएंगे
 
 
 

Related Articles

Back to top button