अब सस्ते में जाएं घूमने, ऑफर्स की है भरमार
ये भी पढ़ें: बड़ा ही फलदायी माना जाता है गुरुवार का व्रत
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
दरअसल यह सही वक्त है जब आप अपने बजट में घूमने का ज्यादा मजा ले सकतें है। जानकारों के मुताबिक नोटबंदी के चलते करीब 25 फीसदी बुकिंग कैंसिल हुई हैं। जिसकी वजह से पांच सितारा होटलों से लेकर बजट होटल सभी ने रूम रेट भी कम कर दिए हैं। तो वहीं ट्रैवल एजेंट ने टूर पैकेज की कीमतें भी 15 से 20 फीसदी तक घटा दी है।
घरेलू डेस्टिनेशंस में अंडमान के अलावा राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, पुष्कर, जयपुर और केरल में मुन्नार और गोवा विंटर सीजन में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं और आपको बता दें कि यहां जाने के लिए हवाईसफर भी आपको पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी सस्ता मिलेगा। ऐसा कम ही होता है जब क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे त्योहार के सीजन में आपको टूर पैकेज में रियायतें मिलें। यानी अब देरी किस बात की अपना मनपसंद टूर प्लान पसंद करें और उसकी जल्द से जल्द बुकिंग करवाएं।