स्वास्थ्य

अब साधारण ब्लड टेस्ट से पता चल सकेगी टीबी जैसी बीमारी

blood-test-650_650x488_41456293884दस्तक टाइम्स एजेंसी/ न्यूयॉर्क: अब सामान्य ब्लड टेस्ट से टीबी जैसी बीमारी की जांच की जा सकेगी। अमेरिका के शोधकर्ताओं ने एक साधारण ब्लड टेस्ट का विकास किया है, जो टीबी की जांच कर सकता है। कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक जीन की पहचान की है, जो लेटेंट टीबी (इस अवस्था में व्यक्ति के शरीर में टीबी बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। लेकिन इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, इसलिए व्यक्ति खुद को स्वस्थ महसूस करता है) अन्य रोग और सक्रिय टीबी रोगियों के बीच अंतर बता सकता है।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर पुर्वेष खत्री ने बताया कि “यह जांच केवल डाएग्नॉज़ और उसके इलाज के बारे में ही नहीं बताता, बल्कि विभिन्न उपचार के प्रभावों का अध्ययन भी करता है। इस जांच का नेगेटिव रिएक्शन काफी सटीक है, जो मेडिसिनल जांच के दौरान इलाज के प्रभाव की निगरानी में विशेष रूप से मददगार होगा”।

इस जांच का नाम खत्री रखा गया है। यह सामान्य ब्लड सैंपल पर काम करता है। सामान्य टीबी जांच से अलग यह सलाइवा के नमूने का इस्तेमाल नहीं करता है। अगर किसी व्यक्ति ने टीबी का टीका लगावा रखा है या उसे केवल लेटेंट टीबी की शिकायत है, तो यह परीक्षण पॉज़िटिव रिएक्शन नहीं देता। बच्चों में यह परीक्षण 86 प्रतिशत संवेदनशील है और युवाओं में प्रभावी रूप से कारगर है।

खत्री ने बताया कि “कोई भी अस्पताल इस जांच को करने में सक्षम होना चाहिए। बिना बिजली वाले गांवों में साधारण ब्लड टेस्ट और एक सौर ऊर्जा संचालित पीसीआर मशीन का प्रयोग होता है”।

Related Articles

Back to top button