अब सिर्फ 15,000 सीट्स खाली, चौथी लिस्ट आज होगी जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह जान लें कि अब सिर्फ 15,000 सीटें ही खाली बची हैं. आज रात चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.
हालांकि ऑनर्स कोर्सेज मसलन इंग्लिश, इकोनॉमिक्स और बी-काॅम के कट-ऑफ में गिरावट आने की उम्मीद कम ही है. क्योंकि इनमें सिर्फ एक दो सीटें ही बची हैं.
HT में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के एडमिशन कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि बी कॉम ऑनस, बी कॉम और इकोनॉमिक्स में बस कुछ ही सीट्स बचीं हैं. इसलिए इन कोर्सेज के कट-आॅफ के ज्यादा कम होने की उम्मीद नहीं है. दूसरे कोर्स जैसे कि पोलिटिकल साइंस, इतिहास और बीए प्रोग्राम के कट-ऑफ में कुछ कमी आ सकती है.
कमला नेहरू कॉलेज में सिर्फ समाजशास्त्र, संस्कृत और पत्रकारिता कोर्स के लिए चौथा कट-ऑफ लिस्ट जारी किया जाएगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि कुल 56,000 सीटों में 41,000 सीटें भर चुकी हैं. अब सिर्फ 15,000 सीटें ही बची हुई हैं.