फीचर्डराष्ट्रीय

अब सिर्फ 2500 रु. में कर सकेंगे हवाई सफर

नयी दिल्ली। कैबिनेट ने नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक में नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी। नई पॉलिसी के तहत पैसेंजर्स से एक घंटे तक के सफर के लिए अब 2500 रुपए से ज्यादा का किराया नहीं देना होगा। एविएशन पॉलिसी को मंजूरी, 1 घंटे का दीजिये केवल 2500 रूपयेairindia-15-1466002109
भारत में अभी 25 शहर और 18 ऐसे रेगुलर रूट्स हैं, जहां फ्लाइंग टाइम 1 घंटे से कम का है। यानी इन रुटों पर तो निश्चित तौर पर आपको 2500 रुपए से अधिक का किराया नहीं वसूला जाएगा। नई नीति के लागू होने के बाद हवाई सफर करने वाले यात्रियों को घरेलू टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड पंद्रह दिनों के अंदर मिल जाएगा। अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है तो कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 200 रुपए से ज्यादा वसूला नहीं जा सकता। अब आपको उन 25 शहरों के नाम बताते हैं, जहां आप 2500 रुपए का किराया चुकाकर हवाई सफर कर सकते हैं।

कौन से हैं वो 25 शहरों

दिल्ली से जयपुर

दिल्ली से लखनऊ

दिल्ली से चंडीगढ़

दिल्ली से देहरादून

दिल्ली से शिमला

मुम्बई से पुणे

मुंबई से सूरत

मुंबई से गोवा

कोलकाता से रांची

कोलकाता से भुवनेश्वर

हैदराबाद से विजयवाड़ा

हैदराबाद से तिरुपति

बेंगलुरू से कोयंबटूर

बैंगलुरु से कोच्चि

आप दीव से पोरबंदर

कोच्चि से त्रिवेंद्रम

चेन्नई से बेंगलुरू

इंदौर से नागपुर

Related Articles

Back to top button