राष्ट्रीय
अब हिटलर से की गई केजरीवाल की तुलना

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। भगत सिंह क्रांति सेना ने मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में केजरीवाल को हिटलर करार दिया गया। पोस्टर में केजरीवाल की तस्वीर को हिटलर की तरह दिखाया गया है। इस पोस्टर में आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले गए योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार समेत सभी नेताओं के प्रति सहानुभूति जताई गई है। पोस्टर में लिखा है कि ‘आप में रहना है, तो अरविंद-अरविंद कहना है।’ बागी नेताओं के नामों के आगे ‘एक्सपेल्ड’ लिखा गया है। इससे पहले 1 अप्रैल को भी क्रांति सेना ने जगह-जगह अरविंद के खिलाफ पोस्टर लगाए थे। इन पोस्टरों में 1 अप्रैल को केजरीवाल दिवस करार दिया गया था।