अब 1 रुपए के भी नए नोट, हरे-गुलाबी रंग में जल्द ही जारी करेगा RBI
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/one_rupee_currency_note_1496151437.jpg)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही एक रूपये के नए नोट को सर्कुलेट कर सकता है. साथ ही एक रुपये के पुराने नोट और सिक्के भी पहले की तरह बाजार में चलते रहेंगे. बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बैन कर दिए थे. 500 के नोट फिर बाजार में नए रूप में आए. इसके साथ ही 2000 के नोट भी चलन में लाए गए.
ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट
इन नोटों का प्रिंट सरकार करेगी. इसका रंग पिंक-ग्रीन होगा. नोट पर एक रुपए के सिक्के का प्रतिरूप भी होगा . आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि अभी तक एक रुपये के नोट सरकार खुद जारी करती थी. पहली बार आरबीआई ये काम करेगा.
ये भी पढ़ें: दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल
आरबीआई ने क्या कहा?
आरबीआई की ओर से कहा गया- क्वाइनएज एक्ट 2011 के तहत इन नोटों को कानूनी मान्यता मिलेगी . इन नोटों पर इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शशिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को केन्द्र सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक प्रचलित 500 और 1000 रुपये की करेंसी को प्रतिबंधित कर दिया था. रिजर्व बैंक ने इसकी जगह 500 और 2000 रुपये की नई करेंसी का संचार शुरू किया था.