ज्ञान भंडार
अब 4500 की जगह निकलेंगे सिर्फ 2000, शादी वाले घरों को मिली बड़ी राहत
500 और 1000 रुपए के नोट बदले जाने के बाद से पूरे देश में लोग परेशान हैं। हालांकि, लोगों को हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार नई-नई गाइडलाइन जारी कर रही है।
गुरुवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उसका हरसंभव प्रयास है कि किसी जरूरतमंद को पैसे की कमी न पड़े।
शक्तिकांत दास ने कुछ नई गाइडलाइन जारी की…
– शादी के लिए ढ़ाई लाख रुपए एक ही खाते से निकाल सकते हैं।
– शुक्रवार से 4500 की जगह सिर्फ दो हजार रुपए ही एक्सचेंज करवा सकते हैं।
– शादी के लिए ढाई लाख तक निकाल सकते हैं।
– शादी के लिए पैसे निकालने के लिए केवाईसी जरूरी।
– किसान क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
– अब मां-पिता, भाई, बहन किसी एक के खाते से निकाल सकेंगे रुपए।
– किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकेंगे।