ज्ञान भंडार
अब Facebook के जरिए कर सकेंगे रक्तदान
Facebook ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर पेश किया है। नए फीचर के बाद भारतीय यूजर्स फेसबुक पर ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फेसबुक का यह खास फीचर 1 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा। बता दें कि 1 अक्टूबर राष्ट्रीय ब्लड डोनर डे के रूप में मनाया जााता है।
फेसबुक का कहना है कि भारत में सेफ ब्लड की कमी है और यहां कई परिवार व यूजर्स सोशल मीडिया के जरिए ब्लड डोनर के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं। इसे देखते हुए कंपनी ने यह फीचर पेश किया है। इसके जरिए ब्लड डोनर, हॉस्पिटल और मरीजों से आसानी से जुड़ा जा सकेगा। इसकी मदद से नजदीक के डोनर के बारे में पता लगाया जा सकेगा।
Facebook 1 अक्टूबर से ब्लड डोनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूज फीड में एक मैसेज दिखाएगा जिस पर क्लिक करके यूजर्स डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेगे। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट (only me) रहेगा, लेकिन अगर यूजर इसे पब्लिकली शेयर करना चाहता है वह सेटिंग बदल सकता है। यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड और मोबाइल वेब पर पहले रिलीज किया जाएगा।