अब NTA बिना बताए रिजेक्ट करेगा एप्लीकेशन फॉर्म
JEE Main April 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल में होने वाली ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस (JEE) मेन परीक्षा के लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें सर्कुलर के मुताबिक, एजेंसी फॉर्म भरने के मामले में आवेदन रद्द कर सकती हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति में, NTA ने कहा, “यह मालूम चला है कि JEE (मेन) अप्रैल 2019 परीक्षा के कुछ इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन भर रहे हैं. उन्हें रद्द कर दिया जाएगा.
एंजेंसी ने कहा ही कि एक या दूसरी बार अगर कोई उम्मीदवार फॉर्म भरता है तो आवेदन स्वीकार कर लिए जाएंगे, लेकिन दो से अधिक बार आवेदन फॉर्म रद्द किया जा सकता है. इसी के साथ यदि कोई उम्मीदवार कई बार फॉर्म भरते हुए पाया जाता है, तो एनटीए उसका फॉर्म बिना किसी सूचना के अस्वीकार कर देगा. यदि कोई उम्मीदवार पहले ही जेईई मेन जनवरी परीक्षा 2019 के लिए आवेदन कर चुका है, तो उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है वह तुरंत फॉर्म भरना शुरू करें.
बता दें जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू हो गए थे. उम्मीदवार 7 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो अपलोड करना और फीस भरने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2019 है. इस परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया जाएगा. वहीं उम्मीदवार 18 मार्च को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main 2019: अपने आवेदन को रद्द करने से रोकने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
– ‘ click ‘apply for jee main (April) 2019’ पर क्लिक करें.
– जिन्होंने JEE मेन जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह ‘fresh candidates register’पर क्लिक करें, और जिन्होंने आवेदन किया था वह ‘registered candidates log-in’ पर लॉग इन करें.
– दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें.
– जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं वह log-in directly पर क्लिक करें
– नए उम्मीदवार नया फॉर्म भरना शुरू करें.
– अब एप्लीकेशन नंबर जनरेट किया जाएगा.
– तस्वीर, हस्ताक्षर अपलोड करें और फीस भरें.
योग्यता
जेईई मेन के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) के साथ 12वीं कक्षा पास की हो.