जीवनशैली
अब WhatsApp इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम, यह है आखिरी तारीख

सप्ताह की शुरुआत में व्हाट्सऐप ने सपोर्ट ना करने वाले मोबाइल की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में उन स्मार्टफोन के नाम हैं जिनपर 31 दिसंबर 2018 के बाद व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। तो आइए देखते हैं लिस्ट।
Nokia S40
WhatsApp 31 दिसंबर 2018 के बाद Nokia के एस सीरीज के फोन पर काम नहीं करेगा। इसके अलावा नोकिया आशा फोन पर भी व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।
WhatsApp 31 दिसंबर 2018 के बाद Nokia के एस सीरीज के फोन पर काम नहीं करेगा। इसके अलावा नोकिया आशा फोन पर भी व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।
एंड्रॉयड वर्जन 2.3.3 से नीचे
एंड्रॉयड के 2.3.3 वर्जन पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। कंपनी ने इसकेे लिए अपडेट जारी करना बंद कर दिया है। बता दें कि एंड्रॉयड 2.1 का नाम एक्लेयर और 2.2 का नाम फ्रायो था।
एंड्रॉयड के 2.3.3 वर्जन पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। कंपनी ने इसकेे लिए अपडेट जारी करना बंद कर दिया है। बता दें कि एंड्रॉयड 2.1 का नाम एक्लेयर और 2.2 का नाम फ्रायो था।
आईफोन 3GS/iOS 6
एप्पल के आईओएस 6 वाले आईफोन में अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में आईओएस 12 रिलीज किया है।
एप्पल के आईओएस 6 वाले आईफोन में अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में आईओएस 12 रिलीज किया है।
ब्लैकबेरी
ब्लैकबेरी के ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लैकबेरी 10 वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप इस साल के बाद नहीं चलेगा। बता दें कि ब्लैकबेरी ने हाल ही में एंड्रॉयड स्मार्टफोन कीवन पेश किया है।
ब्लैकबेरी के ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लैकबेरी 10 वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप इस साल के बाद नहीं चलेगा। बता दें कि ब्लैकबेरी ने हाल ही में एंड्रॉयड स्मार्टफोन कीवन पेश किया है।
विंडोज
व्हाट्सऐप ने विंडोज 8 और इससे कम वर्जन वाले फोन पर सपोर्ट देना इसी साल 1 जनवरी से बंद कर दिया है।
व्हाट्सऐप ने विंडोज 8 और इससे कम वर्जन वाले फोन पर सपोर्ट देना इसी साल 1 जनवरी से बंद कर दिया है।
आईओएस 7
आईओस 7 के आईफोन यूजर्स को 2020 तक राहत मिली है यानि जिन आईफोन में आईओस 7 है वे लोग 1 फरवरी 2020 तक व्हाट्सऐप चला सकेंगे।
आईओस 7 के आईफोन यूजर्स को 2020 तक राहत मिली है यानि जिन आईफोन में आईओस 7 है वे लोग 1 फरवरी 2020 तक व्हाट्सऐप चला सकेंगे।